हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार की शुरुआत कमजोर रही लेकिन कुछ समय बाद बाजार ने दोबारा निचले स्तरों से रिकवरी दिखाई। सेंसेक्स नीचे से करीब 100 प्वाइंट सुधरा और वहीं निफ्टी 30 अंकों की सुधार के साथ 8150 के पार कारोबार करते नजर आया
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.82 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26639 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.80 अंकों की बढ़त के साथ 8163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, लार्सन, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा और टीसीएस 1.3-0.7 फीसदी तक उछले हैं। वहीं दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और ल्यूपिन 1.4-0.8 फीसदी तक फिसले हैं।
सेक्टोरियल आधार पर देखें तो आईटी, रियल्टी को छोड़ बाकी सभी सेक्टर कमजोर नजर आ रहे हैं। रियल्टी सेक्टर करीब 0.8 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं आईटी सेक्टर 0.6 फीसदी उछला है। जबकि बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर 0.4 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं। रुपये की कमजोरी के बाद बैंकिंग शेयर टूटते नजर आ रहे हैं।
आज ये शेयर कराएंगे कमाई, ऐसे उठाएं फायदा
अमेरिकी और एशियाई मार्केट में आई खरीददारी के बावजूद घरेलू मार्केट में गिरावट देखने को मिल सकती है।रघुरान राजन के आरबीआई गवर्नर पद का दूसरा टर्म लेने से इनकार करने के बाद मार्केट और इंडस्ट्री में ‘आरएक्जिट’... से ट्रेंड हो रहे राजन के इस फैसले का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखना तय माना जा रहा है।.निफ्टी में 70-80 अंक और सेंसेक्स में 300 अंक तक की गिरावट दिखाई दे सकती है। इन्वेस्टर्स के लिए हालांकि गिरावट में खरीदारी का मौका है। वह लॉर्जकैप में आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमजीसी में खरीदारी कर सकते हैं। ...
मार्केट के लिए ये हैं संकेत...
अमेरिका समेत सभी ग्लोबल मार्केट में खरीददारी लौटी आई है।
एफआईआई ने शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए की खरीददारी की है।
डीआईआई ने शुक्रवार को कैश में 26 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।
और अधिक जानकारी प्राप्त करें . 2 दिन Free Tips के लिए नीचे वाली image क्लिक करें
और Free Trails Form Fill करें .!!!
Get real time advice for Share Market Tips , Intraday Trading Tips , Share Market Live , Intraday Equity Tips , Stock Trading tips , Free Intraday Tips , Best Accurate Stock Tips , NSE Stock market Tips , Equity Tips and all Maket Updates .
The given updates are very helpful for traders, they can easily earn a good profit with these tips or they can join Epic Research for best trading tips.
ReplyDelete