बुधवार को अमेरिकी मार्केट में आए बड़े उछाल का असर, गुरुवार को एशियाई मार्केट की चाल पर भी देखने को मिल रहा है। जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इस तेजी के बीच सभी प्रमुख इंडेक्स 4 महीने की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है। जबकि अमेरिकी मार्केट 5 महीने के ऊपरी स्तर पर क्लोज हुआ है।
एशियाई मार्केट साल के टॉप पर
ग्लोबल मार्केट में लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी है। एशियाई के ज्यादातर मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया इंडेक्स साल के टॉप पर कारोबार कर रहे है।
निक्केई 400 और हैंगसैंग 200 अंक उछला
जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 400 अंक उछलकर 16788 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई 0.20 फीसदी बढ़कर 3070 के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही हांगकांग का इंडेक्स हैंगसैंग 1 फीसदी बढ़कर 21322 के स्तर पर है।
डाओ जोंस 187 अंक और नैस्डैक 75 अंक उछला
बुधवार को अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स डाओ जोंस 187 अंक बढ़कर 17,908 के स्तर पर क्लोज हुआ है। साथ ही टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक 1.55 फीसदी बढ़कर 4947 पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 2082 पर बंद हुआ है।
Get real time advice for Intraday Trading Tips , Share Market Live , Intraday Equity Tips , Stock Trading tips , Free Intraday Tips , Best Accurate Stock Tips , NSE Stock market Tips , and all Maket Updates .
0 comments:
Post a Comment