बाजार और शेयरों पर अपनी राय रखते हुए निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा ने कहा कि कोर प्रोडक्ट में मार्केट शेयर घटने से बजाज ऑटो में चिंता उभरती दिख रही है। बजाज ऑटो के लिये भारतीय बाजार में क्वॉड्रिसाइकिल उतारने पर वॉल्यूम पर असर नहीं पड़ेगा। ऑटो सेक्टर में हीरो, मारुति, स्वराज इंजन राहुल अरोड़ा के पसंदीदा शेयर हैं। जबकि बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर से राहुल अरोड़ा की दूर रहने की सलाह है।
राहुल अरोड़ा का कहना है कि शहरी खपत वाले शेयरों में अब भी निवेश की सलाह होगी। निवेशकों को कोलगेट, पीएंडजी, सीसीएल प्रोडक्ट के शेयरों में बने रहना चाहिए। एशियन पेंट्स एक बेहतरीन शेयर है। राहुल अरोड़ा की अरविंद में अभी भी निवेश की सलाह है।
नए ग्राहकों मिल सकता है सस्ता लोन, RBI ला रहा है बेस रेट का नया फॉर्मूला
आरबीआई बैंकों के लिए नया बेस रेट फॉर्मूला लाने जा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा नए कस्टमर को मिलने की उम्मीद है। बैंकर्स के अनुसार कर्ज देने के लिए स्टैण्डर्ड माने जाने वाले बेस रेट फॉर्मूले में जो बदलाव होंगे, उससे नए कस्टमर के लिए कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा। जबकि पुराने कस्टमर को सस्ते कर्ज का फायदा देर से मिलेगा। आरबीआई ऐसा कर रेपो रेट में हुई कटौती और बैंकों के कर्ज देने के रेट को लिंक करना चाहता है। जिससे कि कस्टमर्स को सस्ते कर्ज का तुरंत फायदा मिले।
FREE TRAIL की लिए click करे - http://capitalstars.com/equity/
हमारी और टिप्स की जानकारी की लिए निचे click करे -
TODAYS PROFIT SUMMARY : NIFTY FUT 1875 BANKNIFTY 1200
ReplyDeletestock cash tips
Here i get the upcoming scenario in stock market.It is very useful for traders dealing in stock market.RBI new upcoming policy is remarkable and to be noted.For getting live updates about stocks join Epic Research
ReplyDelete